आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 460 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को रोहनिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि रोहनिया थाना प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम ट्रक में अवैध शराब लदी है, जो हरियाणा से बिहार जा रहा है।
थाना प्रभारी की सूचना पर अखरी चौकी के उपनिरीक्षक नीरज ओझा ने लठिया में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक डीसीएम आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो तेज गति से पुलिस को दबाने का प्रयास कर भागने लगा।
पुलिस ने डीसीएम की घेराबंदी कर उसे रोक लिया। जांच की तो अंदर 460 पेटी अवैध शराब रखी हुई थी। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है। पुलिस ने शराब से भरा हुआ डीसीएम ट्रक जब्त करने के साथ अबोहर फाजिल्का पंजाब निवासी राकेश कुमार और सुनील को गिरफ्तार किया है।