Site icon NewsLab24

BHU : पूर्व MS डा. उपाध्याय को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, विरोधी खेमे में खलबली

वाराणसी: बीएचयू अस्पताल के एमएस पद पर अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद डा. ओपी उपाध्याय को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। जी हाँ कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने सर सुंदरलाल अस्पताल के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डा. ओपी उपाध्याय को आइएमएस अपग्रेडेशन कमेटी का चेयरमैन बनाया है।

साथ ही इंडोक्राइन विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसके सिंह, बाल रोग विभाग के प्रो. ओपी मिश्र, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रो. गोपालनाथ, कार्डियो थोरेसिक विभाग के डा. एसके लखोटिया, न्यूरो सर्जरी विभाग के डा. नित्यानंद पांडेय को सदस्य बनाया गया है। वहीं न्यूरोलॉजी विभाग के डा. अभिषेक पाठक को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक ये अपग्रेडेशन कमेटी बीएचयू अस्पताल को विकसित करने की रूपरेखा तैयार करने के साथ – साथ सुझाव भी देगी।

हालांकि डा. उपाध्याय को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी मिलने से उनके विरोधी खेमे में खासी खलबली  मच गयी है । विरोधी  एकजुट होकर उनके खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने मे लगे हुए है।

Exit mobile version