Site icon NewsLab24

पूर्व CM अखिलेश ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर कसा तंज: दिल्ली वाले चुप्पी साधे और लखनऊ वाले हैं ख़ामोश

लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर मोदी सरकार और योगी सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने वाराणसी की एक घटना की एक फोटो ट्वीट कर केंद्र और राज्य की सरकार पर तंज कसा है।

अखिलेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तंज कसते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसनें उन्होंने लिखा है कि एक तरफ दावा है कि प्रदेश के बदमाश एनकाउंटरवाली सरकार से आतंकित हैं, तो दूसरी तरफ देश के‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’में सरेआम हुई लूट पर पुलिस के उच्चाधिकारी अपने विभाग पर ही सवाल उठा रहे हैं। शासन-प्रशासन लगा रहा एक-दूजे पर दोष, हैं दिल्लीवाले चुप्पी साधे और लखनऊवाले हैं खामोश।

बता दें कि मंगलवार की शाम वाराणसी के लक्सा में सरेराह तमंचा लहराकर महिला से चेन लूटने की घटना घटी थी। इस घटना से पुलिस की कार्यशैली गंभीर सवालों के घेरे में आई है।
घटना को लेकर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुयी। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

Exit mobile version