गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमाने वाली है। कारण बाबा राघवदास मेडिकल कालेज (बीआरडी) में ऑक्सीजन की कमी से हुई 60 बच्चों की मौत के मामले की जांच रिपोर्ट ने यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। रिपोर्ट के आधार पर मामले में निलंबित डॉ० कफील को क्लीन चिट मिल गई है।
प्रमुख सचिव खनिज और भूतत्व विभाग की अगुवाई में हुई जांच रिपोर्ट के मुताबिक, कफील ने घटना की रात (10-11 अगस्त 2017) बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की थी। इस तरह डॉ० कफील पर लगाए गए सभी आरोप गलत पाए गए। जांच की रिपोर्ट गुरुवार को बीआरडी अधिकारियों ने कफील को दी।
मालूम हो कि गोरखपुर ऑक्सीजन कांड में लगे आरोप के लिए कफील को 9 महीने जेल में बिताना पड़ा था। इसके बाद वे बेल पर थे। हालांकि, अभी तक वो सस्पेंड चल रहे थे। डॉ० काफील ने इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की थी।