Site icon NewsLab24

मरीजों की सुविधा के लिए वैष्णवी न्यूरो केयर क्लीनिक का उद्घाटन

वाराणसी। सुंदरपुर के बटुआपुरा मोड़ के पास गुरुवार को वैष्णवी न्यूरो केयर क्लिनिक का उद्घाटन क्षेत्रीय सभासद कमल पटेल व शिवसेना नेता अरुण पाठक ने फीता काटकर किया।

मौके पर कमल पटेल ने कहा कि  डॉ. प्रतिभा प्रसाद  कई वर्षों से शहर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वही शिवसेना नेता अरुण पाठक ने कहा कि बीएचयू से मेडिसिन में एमडी व डीएम न्यूरोलॉजी डॉ. प्रतिभा प्रसाद ने पिछले कई वर्षों से यह साबित किया है कि वे एक सफल चिकित्सक हैं। इस क्लीनिक में मरीजों को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक  विशेष सेवाएं दी जाएगी। यह जान कर बहुत प्रसन्नता हुई।

डॉ. प्रतिभा प्रसाद ने बताया कि क्लीनिक में मिर्गी, लकवा, सिर दर्द, नसों की बीमारी, ब्रेन टीवी, हाथ पांव में कंपन, नसों का सूखना इत्यादि बीमारियों के बारे में आधुनिक तौर-तरीके से इलाज किया जाएगा। इसके अलावा गरीब और असहाय को विशेष ध्यान व सहयोग देते हुए इलाज किया जाएगा ताकि उन पर आर्थिक बोझ कम पड़े।

मौके पर आलोक मिश्रा, शैलेन्द्र कुामर, अजय मिश्रा,राजेश, आशुतोष व अन्य क्षेत्रीय गणमान्य लोग रहे।

Exit mobile version