श्री काशी विश्वनाथ धाम में बुधवार दोपहर से ही गूंजेगी शहनाई
आप विश्व में कहीं भी हों, बाबा के गौने के मौके पर विश्वनाथ धाम के आंगन से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ सकते हैं
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सोशल मीडिया पर इसके लाइव स्ट्रीमिंग का किया प्रबंध
कल फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर काशी में रंगभरी एकदाशी मनाए जाने की है परंपरा
बुधवार दोपहर तीन बजे से शयन आरती तक संगीत की सरिता में बाबा के भक्त लगाएंगे गोते
रत्नेश राय
वाराणसी। काशी पुराधिपति महादेव जब माता गौरा का गौना करा कर श्री काशी विश्वनाथ धाम के आंगन में लाएंगे तो यहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यकम का सजीव प्रसारण पूरा विश्व देख सकेगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सोशल मीडिया पर इसके लाइव स्ट्रीमिंग का प्रबंध किया है। रंग भरी एकादशी पर गौरा के गौने का कार्यक्रम सनातम धर्म की परंपरा के अनुसार किया जाता है। बुधवार को फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर काशी में रंगभरी एकादशी मनाई जाती है। काशी वासी बाबा को गुलाल अर्पित करके होली खेलने की अनुमति मांगते हैं। इसी दिन से काशी में होली की शुरुआत होगी।
महाशिवरात्रि पर महादेव की शादी के बाद बाबा के गौने के मौके पर होने वाले कार्यक्रम का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास लाइव करने जा रहा है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि रंगभरी एकादशी पर माता गौरा को बाबा गौना कराके अपने आंगन में लाएंगे। इस मौके पर बाबा के धाम में मंदिर चौक पर गीत-संगीत की अविरल धारा देर रात तक बहेगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि माता के स्वागत के लिए धाम में शहनाई गूंजेगी। इसके साथ ही शास्त्रीय, उपशास्त्रीय संगीत के साथ भजन गायन भी होगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करेगा। आप विश्व में कहीं भी हों, बाबा के गौने के मौके पर विश्वनाथ के आंगन से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ सकते हैं। दोपहर तीन बजे से शुरू होकर शयन आरती के पूर्व तक भक्त संगीत की सरिता में गोते लगाएंगे। (फाइल फोटो)