Site icon NewsLab24

काशी विद्यापीठ: परीक्षा फार्म भरने से पहले देना होगा वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट के बिना अब छात्र (15 से 18 वर्ष) परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएंगे। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट विभागाध्यक्ष या संकायाध्यक्ष के कार्यालय में परीक्षा फार्म भरने से पहले जमा करना जरूरी होगा।

शुक्रवार को कुलपति प्रो. त्यागी ने एक आदेश जारी कर सभी छात्र-छात्राओं के लिए वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य कर दिया। इस संबंध में सभी संबद्ध महाविद्यालयों को भी निर्देश दिया गया है कि अपने यहां सभी छात्र-छात्राओं के वैक्सिनेशन सुनिश्चित कराएं।

नए आदेश के मुताबिक केवल वे छात्र-छात्राएं ही अपना परीक्षा फार्म भर सकेंगे जो समय रहते अपना कोविड प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। कोविड प्रमाण पत्र विभागाध्यक्ष या संकायाध्यक्ष के कार्यालय में परीक्षा फार्म भरने से पहले अनिवार्य रूप से जमा करना होगा अन्यथा उन छात्रों को परीक्षा फार्म भरने से वंचित रखा जाएगा। पीआरओ डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि विद्यापीठ प्रशासन द्वारा कोविड मामलों में हो रही लगातार वृद्धि को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया है।

Exit mobile version