Site icon NewsLab24

जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहीं महामना रक्तदान सेवा समिति

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी: लॉक डाउन के बाद सबसे बर्ड़ी चिंता गरीब परिवारों में ही थी। पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, लेकिन हर दिन कमाकर खाने वाले लोग दो जून की रोटी के लिए इधर-उधर भटक रहे थे। इस बीच इस चुनौती को देखते हुए महामना रक्तदान सेवा समिति ने ऐसे गरीब परिवारों को भोजन वितरण का फैसला लिया ताकि कोई भूखा न रहें।

समिति के संयोजक बाबा शेषनाथ चौहान ने बताया कि पिछले 6 दिनों से कई क्षेत्रों में समिति सदस्यों द्वारा रोज करीब 500 जरूरतमंदो को भोजन वितरित किया जा रहा है। इसके साथ- साथ लोगों से घरों में रहकर देश हित में सहयोग करने की अपील भी की जा रही है।

वितरण में मुख्य रूप से  अजीत कुमार (असलम), डॉ. जयराम यादव, जितेंद्र यादव, तुलसी भगत, सुनील यादव, अनुपम तिवारी, सतीश सोनकर, गालिब अंसारी, अक्षय पाठक, विजय प्रताप, श्रवण यादव, दुर्गेश पाठक के  साथ साथ बीएचयू के कई शोध स्टूडेंट भी योगदान दे रहे है।

Exit mobile version