भारत में ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. लिहाजा यह वैरिएंट देश के 19 राज्यों को जकड़ चुका है. अब ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 578 हो गई है. जबकि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6531 नए मरीज मिले हैं. अब राज्यों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. इस बढ़ती टेंशन के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. दिल्ली में 79 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है.