Site icon NewsLab24

संयुक्त राष्ट्र ने किया आगाह: भारत में फिर हो सकते हैं दूसरी लहर जैसे हालात

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अप्रैल और जून 2021 के बीच कोरोना के डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) की घातक लहर में 2.40 लाख लोगों की मौत हो गई थी और आर्थिक सुधार बाधित हुआ था। निकट समय में फिर इसी तरह के हालात उत्पन्न हो सकते हैं।  

भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान-

संयुक्त राष्ट्र विश्व आर्थिक स्थिति एवं संभावनाएं (डब्ल्यूईएसपी) 2022 रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण की नयी लहरों के कारण मृतकों की संख्या और आर्थिक नुकसान में फिर से वृद्धि होने का अनुमान है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ”भारत में, डेल्टा स्वरूप के संक्रमण की एक घातक लहर ने अप्रैल और जून के बीच 2,40,000 लोगों की जान ले ली थी और आर्थिक सुधार बाधित हुआ था। निकट समय में इसी तरह के हालात पैदा हो सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग के अवर महासचिव लियु जेनमिन ने कहा, ”कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए एक समन्वित और निरंतर वैश्विक दृष्टिकोण के बिना यह महामारी वैश्विक अर्थव्यवस्था के समावेशी और स्थायी उभार के लिये सबसे बड़ी जोखिम बनी रहेगी।

आपको बता दे कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट व डेल्टा भारी तबाही मचाने की कगार पर खड़ा हैं। भारत में लगातार ओमीक्रोन व डेल्टा वेरिएंट लगातार अपनी बढ़त बना रहे है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट देश को तीसरी लहर के बारे में चेता रही है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट भारत में, डेल्टा स्वरूप के संक्रमण की एक घातक लहर ने अप्रैल और जून के बीच 2,40,000 लोगों की जान ले ली थी और आर्थिक सुधार बाधित हुआ था।  

Exit mobile version