Site icon NewsLab24

वाराणसी पुलिस का बर्बर चेहरा, बीच सड़क पर एक शख्स की बेरहमी से पिटाई- वीडियो देखें

आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।यूपी में एक बार फिर से खाकी पर सवाल खड़े हो गए है। मामला वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां देवजी गांव के पास बीच सड़क पर एक व्यक्ति के उपर पुलिसिया कहर बरपाने का फूलपुर पुलिस पर आरोप है।

दरअसल जयकर मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर ने यूपी सीएम,डीजीपी,आईजी सहित कई अधिकारियों को एक वीडियो ट्वीट कर पुलिसिया बर्बरता की शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि देवजी गांव के पास बीच सड़क पर एक व्यक्ति की पुलिस वाले लात घूसों से बर्बर पिटाई कर रहे है।

मिश्र ने कहा कि “पुलिस को जो अधिकार प्राप्त है क्या वह इस तरह की कार्यवाही कर सकती है ? कोई अपराधी है या अपराध किया है तो उसको सजा देने का अधिकार किसको है ?”

वीडियो देखें-

पुलिस की इस बर्बरता की खबर सोशल मीडिया पर फैलने के बाद मामला डीजीपी तक पहुंचा। जिसके तुरंत बाद ही आईजी रेंज वाराणसी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जिस पर सीओ पिंडरा को जांच कर कर्यवाही के लिये प्रेषित किया गया है।

Exit mobile version