Site icon NewsLab24

उपलब्धि: श्रेष्ठा को मिला ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला और कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप  

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। श्रेष्ठा सक्सेना ऐसी ही होनहार बेटियों में से एक हैं। श्रेष्ठा ने कड़ी मेहनत से प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में एमएससी नेचर, सोसाइटी एंड एनवायर्नमेंटल गवर्नेंस प्रोग्राम के लिए प्रवेश प्राप्त कर लिया है। 

इस तरह वाराणसी से निकली होनहार श्रेष्ठा अब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेंगी।

श्रेष्ठा ऑक्सफोर्ड पीजी उम्मीदवारों और कॉमनवेल्थ स्कॉलर्स में सबसे कम उम्र की छात्रा हैं। श्रेष्ठा ने 2021 में सनबीम भगवानपुर से स्कूलिंग की और जून 2024 में मिरांडा हाउस, दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में बीए ऑनर्स पूरा किया। उन्होंने एनसीसी में सी सर्टिफिकेट हासिल किया और 2018 में आरडीसी में भाग लिया, जहाँ उन्होंने ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट अवार्ड और गवर्नर्स मेडल भी मिला।

होनहार श्रेष्ठा के पिता डॉ० राजीव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबंधित कालेज में उच्च पद पर कार्यरत हैं तो वहीं मां बीएचयू में प्रोफेसर है। श्रेष्ठा इस अभूतपूर्व उपलब्धि से पूरे परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।

Exit mobile version