Site icon NewsLab24

बेहाल मुंबई : रेल-सड़क और हवाई यातायात प्रभावित, समंदर की लहरें भी मार रही उफान, चेतावनी जारी

मुंबई में लगातार चौथे दिन झमाझम बारिश हो रही है. BMC कमिश्नर के मुताबिक बीते दो दिनों में ही 540 मिलीमीटर बारिश हुई है जो पिछले 10 सालों में सबसे ज़्यादा ह. मौसम विभाग ने मुंबई में तीन से पांच जुलाई के बीच बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई है.

अनुमान है कि इस दौरान महानगर और आसपास के इलाकों में 1 दिन में 200 मिलीमीटर या उससे भी अधिक वर्षा रिकॉर्ड की जा सकती है.

भारी बारिश और जल जमाव का असर मुंबई की ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा. बारिश का पानी सड़कों पर भर गया है, जिससे मुंबई की रफ़्तार थम सी गई है. कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनें धीरे चल रही हैं.

भारी बारिश का असर उड़ानों पर भी पड़ा है. कई फ़्लाइट्स आधे घंटे की देरी से चल रही हैं. सुबह-सुबह स्कूल और दफ़्तर जानेवालों को परेशानी हुई. आज पूरे दिन भारी बारिश के आसार हैं.

मुंबई में हाईटाइड की चेतावनी जारी   

मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मौसम विभाग ने हाई टाइड की चेतावनी दी है. चार दिन हुई तेज बारिश ने बीएमसी की पोल खोल कर रख दी है. मुंबई पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है जहां देखो बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. ऐसे में समंदर की लहरें भी उफान मार रही हैं जिसकी वजह से हाई टाइड की चेतावनी भी जारी की गयी है.  


Exit mobile version