Site icon NewsLab24

मुंबई में बारिश से थमी ज़िंदगी, अब तक तीन की मौत

मुंबईदेश की आर्थिक नगरी मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से  जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. देखा जाए तो ज़िंदगी थम सी गई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में यहां भारी बारिश की चेतावनी दी है.

बारिश के दौरान एमजी रोड पर मेट्रो सिनेमा के नज़दीक एक पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. मुंबई में जगह-जगह पानी भर गया है.

सड़के तालाब में बदल गई हैं. वडाला में सड़क धंसने से कई कारों को भारी नुकसान हुआ है. लोकल ट्रेनें भी 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं.

कई प्रमुख सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह ट्रैफिक जाम के हालात हैं. कई स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

 

Exit mobile version