नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक चलेगा. सोमवार को इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने दी. सोमवार को संसद भवन में कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स की बैठक हुई, जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा रामविलास पासवान और प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहे.
Monsoon session of Parliament to be held from 18th July till 10th August. It will comprise of 18 working days pic.twitter.com/6rGmLtg2EI
— ANI (@ANI) June 25, 2018
इस सत्र में सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) को संवैधानिक दर्जा दिलाने वाले विधेयक, तीन तलाक विधेयक, ट्रांसजेंडर बिल को पास कराने की कोशिश करेगी. एनसीबीसी और तीन तलाक बिल को शीतकालीन सत्र में भी पारित कराने की कोशिश की गई थी. लेकिन विभिन्न मुद्दों पर विपक्षों दलों की आपत्तियों की वजह से यह संभव नहीं हो पाया था.
आपको बता दें कि विपक्ष आने वाले मॉनसूत्र सत्र में मोदी सरकार को कई मुद्दों पर आक्रामक तरीके से घेर सकता है. जिसमें कश्मीर में लगातार हो रही घटनाएं, अचानक बीजेपी का सरकार गिरा राज्यपाल शासन लगा देना, कई जगह हुई लिंचिंग की घटनाओं को लेकर भी विपक्ष मोदी सरकार पर हमला बोल सकता है.