वाराणसी। राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के पंचकर्म विभाग के डॉ पी एल संखुआ को सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
लगभग 15 सालों से डॉ संखुआ ने अपने कुशल अध्यापन एवं कार्यप्रणाली से महाविद्यालय के पंचकर्म विभाग को शीर्ष स्थान पर पहुंचाया है।
प्राचार्या प्रोफेसर नीलम गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर समान्नित किया और भावी जीवन के लिए स्वस्थ रहने के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद हुआ। कार्यक्रम में प्रोफेसर संजय पांडे, प्रोफेसर शशि सिंह, प्रो अवधेश कुमार , डॉ मनोहर राम, डॉ अश्विनी गुप्ता के साथ साथ सभी शिक्षकों ने डॉ संखुआ के साथ अपनी स्मृतियों को साझा किया। इसके साथ ही महाविद्यालय में नवीन संयुक्त चिकित्साधिकारीयो का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रचना निगम और डॉ रामनिहोर तपसी द्वारा किया गया। पंचकर्म विभाग के डॉ अजय गुप्ता, डॉ दिलीप उपाध्याय, जूनियर चिकित्सक डॉ अभिषेक यादव, डॉ अजय, डॉ अब्दुल वाहिद आदि का भी सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में डॉ विजय राय, डॉ प्रकाशराज सिंह, डॉ मनीष मिश्र, डॉ अंजना सक्सेना एवं महाविद्यालय के सभी चिकित्सक, शिक्षक, कर्मचारी गण एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे तथा सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये ।