नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर फर्जी अकांउट बना ठगी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है.
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जो UPIID है वो PMCARES@SBI है. यानी कि पीएमकेयर्स@एसबीआई. जबकि फर्जी अकाउंट PMCARE@SBI यानी पीएमकेयर@एसबीआई. दोनों आईडी में सिर्फ एस का फर्क है. असली UPI ID, पीएमकेयर्स है जबकि नकली पीएमकेयर.
उन्होंने बताया कि यह अकाउंट सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया जिसके बाद साइबर सेल ने मामला दर्ज किया. फिलहाल फर्जी अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर )