Site icon NewsLab24

कोरोना पीड़ितों के नाम पर हो रही थी ठगी, FIR दर्ज

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर फर्जी अकांउट बना ठगी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है.

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जो UPIID है वो PMCARES@SBI है. यानी कि पीएमकेयर्स@एसबीआई. जबकि फर्जी अकाउंट PMCARE@SBI यानी पीएमकेयर@एसबीआई. दोनों आईडी में सिर्फ एस का फर्क है. असली UPI ID, पीएमकेयर्स है जबकि नकली पीएमकेयर.

उन्होंने बताया कि यह अकाउंट सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया जिसके बाद साइबर सेल ने मामला दर्ज किया. फिलहाल फर्जी अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर )

Exit mobile version