Site icon NewsLab24

फेसबुक पर SSP का बनाया फर्जी अकाउंट, शेयर कर दी दो तस्वीरें

बुलंदशहर: सोशल साइट के बढ़ते चलन के बीच इसके दुरुपयोग की खबरों भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसके ताजा मामले में यूपी के बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह इसके शिकार बने हैं. साइबर क्रिमिनल्स के उनका फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के बाद इस अकाउंट से उनकी दो तस्वीरों को शेयर किया हैं.

मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इसे गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए हैं, जिससे फर्जी अकाउंट बनाने वाले का पता चल सके. साथ ही फेसबुक आप्शन का प्रयोग कर फर्जी अकाउंट को हमेशा के लिए ब्लॉक करा दिया है.

सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल करते समय रहे अलर्ट-

सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल करते समय अलर्ट रहना चाहिए. हाल ही में फर्जी फेसबुक अकाउंट से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं. साइबर ठग फेसबुक का फर्जी अकाउंट खोलकर लोगों से चीटिंग कर रहे हैं और यह काम इतनी होशियारी से किया जा रहा है कि यूजर्स को खबर तक नहीं लग पाती कि उसके फर्जी खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पिछले दिनों दिल्ली पुलिस के एक बड़े अधिकारी के नाम से फेसबुक पर फर्जी खाता बना कर उनके ही दोस्त के साथ ही चीटिंग करने की कोशिश की गई लेकिन, वक़्त रहते अधिकारी को अपने फर्जी फेसबुक खाते में जानकारी लग गई. इसी तरह दिल्ली के एक पूर्व डीसीपी का फेक एकाउंट बना कर चीटिंग करने की कोशिश की गई.

Exit mobile version