Site icon NewsLab24

ज्ञानवापी मामला : जुमे की नमाज से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा

आशुतोष त्रिपाठी 
वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में गुरुवार को पूजा शुरू हो गई. यह पूजा कोर्ट के आदेश बाद की गई. उधर आज ही जुमे की नमाज भी है. ऐसे में पूरे वाराणसी शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है. 

पैरा मिलिट्री भी की गई तैनात-

बता दें कि व्यास जी के तहखाने में पूजा अर्चना शुरू होने के बाद आज पहली बार दोपहर डेढ़ बजे होगी जुमे की नमाज है. ज्ञानवापी कमेटी ने शुक्रवार को बंद का आह्वान भी किया है. इस आह्वान को देखते हुए पूरे शहर में पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री के जवानों की भी तैनाती की गई है. 

Exit mobile version