Site icon NewsLab24

ज्ञानवापी मस्जिद के बंद तहखानों का क्या होगा ASI सर्वे ?, 15 फरवरी को होगी सुनवाई

वाराणसी जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के बंद दूसरे सभी तहखानों का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से सर्वे कराने का आदेश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तारीख निर्धारित की है.

कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि तहखानों के भीतर ‘‘गुप्त कोठरी’’ हैं और ज्ञानवापी मस्जिद का पूरा सच सामने लाने के लिए उनका सर्वे करना जरूरी है. हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने आज यानी 6 फरवरी को बताया कि कार्यवाहक जिला जज अनिल कुमार (पंचम) की कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तारीख तय की है. 

Exit mobile version