वाराणसी।श्रम चिकित्सा सेवा लहुराबीर की ओर से अक्षय पात्र फाउंडेशन के कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण शनिवार को किया गया। स्वास्थ्य कैम्प में बीमांकित मरीजों व उनके परिजनों को उचित परामर्श देकर कर्मचारियों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया। मेडिकल कैंप में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आशुतोष खन्ना ने कर्मचारियों का स्वास्थ परिक्षण किया। कैंप की अध्यक्षता डॉ आशुतोष खन्ना ने किया।
बीमांकितों को ईएसआई (ESI ) कॉन्ट्रिब्यूशन के बारे में बताया गया उनको कैसे अधिक से अधिक लाभ मिल सके , स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ कैसे ले सकें आदि विषयों पर गहन चर्चा हुई और इसके संदर्भ में उन्हें जागरूक किया गया।
दवाओं के प्रभाव व दुष्प्रभाव की जानकारी व बीमांकितों के बीच दवाओं का समुचित वितरण किया गया। स्वास्थ्य कैम्प में कुल 144 लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई गई।
उपरोक्त कार्यक्रम में फार्मासिस्ट विमल त्रिपाठी श्री अनिल सिंह जी ,श्री विजय यादव जी,श्री सत्येंद्र पाल जी, किरन जायसवाल जी की उपस्थिति रही।