Site icon NewsLab24

वाराणसी: आज 6 नये संदिग्ध मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, अब तक 41766 की थर्मल स्कैनिंग

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी: सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बीएचयू के आइसोलेशन वार्ड में आज वाराणसी के 4 व पं0 दीन दयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में 2 नये संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं। जनपद के क्षेत्रान्तर्गत आज कुल 143 थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक कुल 41766 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जा चुकी है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण, बचाव एवं रोकथाम हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीबी सिंह ने सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बीएचयू के अधीक्षक प्रो0 एसके माथुर तथा कोरोना संक्रमण की इन्चार्ज प्रो0 जया चक्रवर्ती के साथ सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के कक्ष संख्या 103 में अलग से स्थापित ओपीडी तथा सुपर स्पेशिलियटी भवन में स्थापित आइसोलेसन वार्ड का निरीक्षण किया।

उन्होनें बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन 100 से अधिक व्यक्तियो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यकतानुसार जांच की जा रही है। संदिग्ध मरीजों को अलग से आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है। जनपद में अब तक 11 व्यक्तियों को सरकारी कोरोनटाइन एरिया में रखा गया। गुरुवार को 5 व्यक्तियों को होम कोरोनटाइन किया गया, अब तक कुल 181 व्यक्तियों को होम कोरोनटाइन किया गया और वो स्वस्थ्य है।

बीएचयू में 4 व पं0 दीन दयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में वाराणसी के आज 2 नये मरीज भर्ती हुये पूर्व से 1 पुष्ट मरीज तथा 8 सदिग्ध मरीजों सहित वर्तमान में कुल 11 मरीज भर्ती है। माइक्रोबायोलाजी विभाग बीएचयू में वाराणसी के अब तक 78 संदिग्ध व्यक्तियों का नमूना जांच के लिये भेजा गया।

आज सर सुन्दर लाल चिकित्सालय से 4 नमूना एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय से 3 नमूना जांच के लिए भेजा गया है। अभी तक 1 नमूना पॉजिटिव मिला है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 22 मार्च को छितौरा जहां से पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुयी थी उसका नमूना पुनः जांच के लिए भेजा गया है।

जनपद के विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों तथा हेरिटेज मेडिकल कालेज में कुल 524 बेड आरक्षित किए गए है। जनपद में संदिग्ध मरीजों के परिवहन के लिए 8 सरकारी तथा 15 निजी एम्बुलेंस आरक्षित किये गए है। संदिग्ध मरीजों के लिए पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में दो ओ0पी0डी0 8 ग 3 संचालित है जहॉ जॉच एवं परामर्श दिये जा रहे है।

जनपद के अन्य राजकीय चिकित्सालयों में फ्लू के लिए अलग से कक्ष अथवा कार्नर स्थापित करते हुए चिकित्सक को बैठने का निर्देश दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शिवपुर, में पूर्व से स्थापित कोरोनाटाइन एरिया में आज कोई भी व्यक्ति कोरोनटाइन नहीं किया गया है।स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा गुरुवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हाइपोक्लोराइड सोलुशन एवं ब्लीचिंग सोलुशन का स्प्रे 17 क्षेत्रों में किया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज एण्टी लारवल स्प्रे कुल 13 क्षेत्रों में किया गया। सार्वजनिक स्थानों, चौराहों पर माईकिंग द्वारा जन सामान्य को क्या करें-क्या ना करें की जानकारी दी जा रही है, तथा इस सम्बन्ध में हैण्डबिल बॉटे जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी एण्टी लार्वा स्प्रे एवं ब्लीचिंग छिड़काव के साथ-साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा हैण्डबिल बांटे जा रहे है, तथा आशा एवं ए0एन0एम0 द्वारा क्या करें – क्या न करें ! की जानकारी दी जा रही है।

स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ नगर निगम, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं नागरिक सुरक्षा विभाग इत्यादि को जन सामान्य को समुचित जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग से हैण्डबिल उपलब्ध कराया गया है, तथा उनके द्वारा जनसामान्य को आवश्यक जानकारी एवं सहायता प्रदान की जा रही है। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है, जिनके माध्यम से बाहर से आये हुए व्यक्तियों तथा उनके परिजनों को सीधे तथा दूरभाष के माध्यम से सहायता तथा आवश्यक जानकारी दी जा रही है। शहर के सार्वजनिक चौरहों पर स्थापित डिस्प्ले के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है। (फोटो-गूगल)

Exit mobile version