Site icon NewsLab24

देश के 75 जिलों में लॉकडाउन, 31 मार्च तक यात्री ट्रेनें बंद, UP में भी कर्फ्यू का समय बढ़ा- जानें

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार ने रविवार (22 मार्च) को देश के 75 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया. इसके साथ ही सभी यात्री रेल सेवाएं, मेट्रो रेल सेवाएं और अंतरराज्यीय बस परिवहन सेवाएं 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. जिन 75 जिलों में कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं, उनमें अनिवार्य को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी.

वहीं योगी सरकार ने यूपी के सभी जिलों को सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन रखने के निर्देश जारी किया हैं. रात 9 बजे जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन जारी रहेगा. सुबह 6 बजे तक प्रशासन ने इसकी सीमा बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात को 9:30 बजे एक मीटिंग कर रहे हैं जिसमें जनता कर्फ्यू के बारे में और फैसले कर सकते हैं.

Exit mobile version