Site icon NewsLab24

कोरोना इफेक्ट : 27 मार्च तक UP में लॉकडाउन

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए 27 मार्च तक पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है. इसके साथ ही राज्य की सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. सरकारी व प्राइवेट बसों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है.

योगी ने कहा कि आवश्यक चीजों की बिल्कुल भी कमी नहीं होने दी जाएगी. अनावश्यक मास्क न लगाएं. दवा की दुकानें खुली रहेंगी. लॉकडाउन से जरूरी सुविधाएं बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होंगी.

उन्होंने सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से अपील की है कि वे इस लॉकडाउन का समर्थन करें क्योंकि यही सुरक्षा का एकमात्र विकल्प है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी जिले में कर्फ्यू की जरूरत पड़ी तो जिलाधिकारी इसपर फैसला ले सकते हैं.

Exit mobile version