Site icon NewsLab24

Lockdown in India: लॉकडाउन बढ़ाने के आसार, केंद्र सरकार कर रही विचार…?

नई दिल्ली। देश में 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल तक लागू है। बावजूद इसके कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी जारी हैं। इसके मद्देनजर कई विशेषज्ञों ने लॉकडाउन को और कुछ हफ्तों के लिए बढ़ाने की बात कही है।

वहीं कई राज्य सरकारों ने भी केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार भी इसपर गंभीरता से विचार कर रही है।

दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था, जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है।  इस बीच कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ोतरी जारी है।

पिछले तीन दिनों कोरोना के हजार से अधिक मामले आए हैं और दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, भारत में 4481 कोरोना मरीज हैं, जिसमें से 114 की मौत हो चुकी है।  (फोटो- गूगल)

Exit mobile version