Site icon NewsLab24

देश में 415 लोग कोरोना संक्रमित, अब लॉकडाउन पर होगी सख्ती और उल्लंघन पर कार्रवाई

नई दिल्लीः देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. समाचार लिखे जाने तक कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है. वहीं इससे अभी तक सात लोगों की मौत हुई है। हैं. भारत सरकार ने राज्यों से लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए कहा है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘लॉकडाउन को कई लोग अब भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचायें, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वे नियम और कानूनों का पालन करवाएं.’

Exit mobile version