Site icon NewsLab24

हमारा स्वास्थ्य,हमारी जिम्मेवारी विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

आज राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, वाराणसी में Our Health-Our Responsibility” अर्थात “हमारा स्वास्थ्य- हमारी जिम्मेवारी” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमे मुख्य वक्ता के तौर पर शिव प्रसाद गुप्त कबीचौरा हॉस्पिटल के सेवानिवृत सिविल सर्जन डा. पी एन शुक्ला एवं लाल बहादुर शास्त्री आयुर्वेद महाविद्यालय , हंडिया, प्रयागराज के पूर्व प्राचार्य प्रो जी एस तोमर ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।


सिविल सर्जन डा. पी एन शुक्ला ने इस विषय पर स्वास्थ्य रक्षा के लिए दैनिक आहार में किन किन चीजों को शामिल करना चाहिए इस पर विस्तार से बताया। हैपी हार्मोन और खुश रहने का शरीर और उम्र पर क्या प्रभाव पड़ता है, विटामिन की कमी हो जाए तो कैसे मैनेज करे इन सभी बातों को बताया।

प्रो तोमर ने आयुर्वेद जीवन शैली और सद्वृत और स्वस्थवृत के सिद्धांतो पर अपना व्याख्यान दिया। आयुर्वेद में स्वस्थवृत के माध्यम से स्वस्थ रहने के तरीकों पर बहुत अधिक बल दिया गया है। योग एवं प्राणायाम हमारे श्वसन तंत्र को मजबूती प्रदान करता है। अर्जुन जैसे औषधीय पौधे हृदय रोगों से बचाव करने में सक्षम होते है।

दोनो अतिथियों का स्वागत प्राचार्य प्रो नीलम गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम का संचालन डा. आशुतोष यादव और अतिथियों का परिचय डा. अजय कुमार और डा. टीना सिंघल ने कराया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. जितेंद्र कुमार ने किया।
इस कार्यक्रम में डा. भावना द्विवेदी, क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी, डा. संजय पांडे, डा. के के द्विवेदी, डा मनोहर राम,  डा. अंकित गुप्ता, डा. विजय राय, डा. संजय प्रकाश, डा. अंजना सक्सेना, डा. सुमन यादव तथा आयुर्वेद कालेज हंडिया के डा. शैलेंद्र सिंह सहित महाविद्यालय के सभी चिकित्सक , शिक्षक, छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version