Site icon NewsLab24

मंत्री ने राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन का किया उद्घाटन

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सोमवार को राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने कोरोना काल में आयुर्वेद चिकित्सालय के सुगम संचालन के लिए कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए दवाओ और मशीनों के खरीद के लिए विधायक निधि से 68 लाख रुपए का दान दिया।    जिसके द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन, डिजिटल एक्स रे, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, मेडिकल ऑक्सीजन मास्क, ऑक्सीजन ट्रॉली, 200 ऑक्सीजन सिलेंडर, एच एफ एन सी मशीन खरीदा गया।        

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने इसके साथ ही पैथोलॉजी में ऑटो एनालाइजर मशीन दान देने का आश्वासन दिया। डिजिटल एक्स रे और अल्ट्रासाउंड मशीन के संचालन से स्थानीय जनता को काफी सुविधा होगी और जांच के लिए इधर उधर नही भटकना पड़ेगा। निदेशक प्रो एस एन सिंह ने इस मौके पर आयुर्वेद विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर किए जाने वाले कार्यों को बताया। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 11 पचास शैय्या वाले आयुर्वेद चिकित्सालय, 500 से अधिक आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना की गई है जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ मिला।       इस अवसर पर प्रोफेसर एस एन सिंह, निदेशक आयुर्वेद सेवाए, उत्तर प्रदेश डा0 भावना द्विवेदी, क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी, डा संजय पांडे, वरिष्ट चिकित्साधिकारी डा विनय मिश्रा, डा के के द्विवेदी, डा मनोहर राम, डा प्रकाशराज सिंह, डा अंकित गुप्ता, डा अजय कुमार सहित महाविद्यालय के सभी चिकित्सक, शिक्षक, छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version