Site icon NewsLab24

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट: 10 नियमों के उल्लंघन पर कटा 59 हजार का चालान

नई दिल्ली: नए मोटर मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद देशभर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की शामत आई हुई है। चाहे दो पहिया चालक हो या व्यावसायिक वाहन चालक यातायात नियमों के उल्लंघन पर हर किसी का भारी चालान कट रहा है। एक ओर जहां गुरुग्राम में एक स्कूटी चालक का 23 हजार का चालान कटा वहीं बुधवार को एक एक ट्रैक्टर चालक का 59 हजार का चालान कट गया है।

इन नियमों का किया उल्लंघन

ड्राइवर के पास लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, फिटनेस सर्टिफिकेट, गाड़ी का इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं था। इसके अलावा येलो लाइट जंप, खतरनाक वस्तु लेकर जाना, खतरनाक ड्राइविंग, पुलिस के आदेश का पालन नहीं करना, ट्रैफिक लाइट का पालन नहीं करना।साथ ही ड्राइवर शराब पीकर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहा था और एक बाइक सवार को टक्कर मारकर मारपीट कर रहा था। न्यू कालोनी मोड़ पर चालान कटने के बाद ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)


Exit mobile version