Site icon NewsLab24

वाराणसी: रेड सिग्नल तोड़ने व जेब्रा लाइन पार करने पर ऑटोमेटिक कटेगा ई-चालान

वाराणसी: शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के क्रम में कमिश्नरेट पुलिस अब सख्ती के मूड में आ गई है। यदि आपने अब रेड सिग्नल तोड़ा तो शहर के चौराहों पर लगे एनपीआर कैमरे ऑटोमेटिक चालान काट देंगे। रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने जैसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी आप नहीं बच पाएंगे।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ई-चालान की कार्रवाई तेजी से शुरू होने वाली है। पहले फेज में रेड सिग्नल का उल्लंघन और जेब्रा लाइन पार करने वाले वाहनों का आटोमेटिक ई-चालान होगा। इसके लिए चौराहों पर हाईटेक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एनपीआर) कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसकी निगरानी सिटी कमांड सेंटर से की जाएगी।

Exit mobile version