नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुई मौत ने भारत में हड़कंप मचा दिया है।
सरकार के सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने तब्लीग-ए-जमात कार्यक्रम में शामिल हुए विदेशियों को वीजा नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय भाग लेने वाले सभी विदेशियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकता है।
बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के मरकज से कोरोना के 24 मरीज मिलने व एक मौत के बाद हड़कंप मच गया था। जिसके बाद 350 लोगों को राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
निजामुद्दीन मस्जिद वाले इलाके को सील कर दिया गया है। इनके संपर्क में आए 1600 लोगों को पुलिस तलाश रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थय संगठन की टीम ने इलाके का दौरा किया है। पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।