Site icon NewsLab24

तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे वाराणसी के भी 8 लोग

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी: देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की खबर ने हड़कंप मचा दी है। वहीं बताया जाता है कि इस आयोजन में वाराणसी के भी आठ लोग शामिल होने गए थे, जो इस समय दिल्ली में ही हैं जबकि भदोही से एक व्‍यक्‍त‍ि के शामि‍ल होने की बात सामने आई है। इसकी जानकारी के बाद प्रशासन इस आयोजन में शामिल लोगों की पड़ताल में जुट गया है।

सीएम ने तलाश करने व क्वारंटाइन करने का दिया निर्देश-

सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा तथा मेरठ का दौरा रद कर लखनऊ पहुंचे और अधिकारियों से प्रदेश भर में तब्लीगी जमात में शिरकत करने वाले लोगों की तलाश करने के साथ ही इन सभी को क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया है।

मरकज आयोजन में देश-विदेश से हजारों लोग हुए थे शामिल –

दिल्ली के निजामुद्​दीन में तब्लीगी जमात मरकज का आयोजन हुआ था। जिसमें देश-विदेश से हजारों लोग शामिल होने गए थे। इनमें से कुछ लोगों कोराना वायरस संक्रमित मिले। इस जमात से देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग पहुंच गए। इसमें शामिल छह लोगों की तेलंगाना में मौत हो चुकी है। मामला सामने आने के बाद देशभर में हड़कंप मच गया। (फोटो-गूगल)

Exit mobile version