आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: देश में कोरोना वायरस से जंग के तहत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के बीच जरूरी सेवाओं को बहाल करने का काम चरणबद्ध तरीके से जारी है ।
इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने पत्र के माध्यम से कहा है कि जनसामान्य की सुविधा हेतु समस्त बैंक शाखाएं नियमित रूप से पूर्व की भांति प्रातः 10 बजे से अपराहन 4 बजे तक खुली रहेंगी।
उन्होंने कहा, बैंकों में आने वाले व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए लेनदेन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आवश्यकतानुसार सैनिटाइज व हाथ धोने की भी व्यवस्था भी की जाए। (फोटो-गूगल)