देश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव दो मौतों से हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि गोरखपुर के 25वर्षीय युवक ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है।
युवक की मौत मंगलवार को ही हो गई थी, बुधवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से इसकी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा कोरोना संक्रमित दूसरी मौत बुधवार को 72 साल के बुजुर्ग की हो गई। जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। मेरठ में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है।