Site icon NewsLab24

योगी सरकार वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की ई-बस सेवा को कर रही स्मार्ट

ई-बस सेवा के लिए लाइव लोकेशन ऐप का उपयोगकर्ता परीक्षण जारी
ऐप के माध्यम से यात्री जान सकेंगे बसों की लाइव लोकेशन
यात्रियों को सड़क पर देर तक खड़े होकर बस का नहीं करना पड़ेगा इंतज़ार
वाराणसी के 11 प्रमुख रूटों पर कुल 50 ई-बसों का हो रहा संचालन है
ई-बसों में महिला सुरक्षा का विशेष प्रावधान, सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन है लगे

वाराणसी:काशी के पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई ई-बस सेवा अब और अधिक स्मार्ट होने जा रही है। ई-बसों की लाइव लोकेशन बताने वाले ट्रैकिंग ऐप का उपयोगकर्ता परीक्षण किया जा रहा है, जो जनता के सुझाव के लिए उपलब्ध है। इस ऐप के माध्यम से यात्री बसों की वास्तविक स्थिति देख सकेंगे और सड़क पर देर तक खड़े होकर इंतज़ार करने की समस्या से निजात मिलेगा। वाराणसी में यात्रियों की सुविधा के लिए 50 इ लेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है।

योगी सरकार द्वारा तैयार कराए गए इस आधुनिक ऐप के परीक्षण के साथ ही वाराणसी का सार्वजनिक परिवहन डिजिटल तकनीक से जुड़ जाएगा ।वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड प्रबंध निदेशक परशुराम पांडेय ने बताया कि ऐप के माध्यम से यात्री अपने नजदीकी बस स्टॉप पर पहुंचने वाली ई-बस की लाइव लोकेशन देख सकते हैं ,और उसी अनुसार समय से बस स्टॉप पर पहुंच सकेंगे। वर्तमान में वाराणसी के 11 प्रमुख रूटों पर कुल 50 ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। ये सभी बसें पर्यावरण के अनुकूल हैं और काशी को वायु प्रदूषण से बचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। 28 सीटर इन ई-बसों का संचालन प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जाता है, जिससे कार्यालय जाने वाले यात्रियों, छात्रों ,आम नागरिकों और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिल रही है।

सुरक्षा ,सुविधा और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा-यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खासकर महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ई-बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाए गए हैं। इसके साथ ही वातानुकूलित सुविधा ने यात्रा को और अधिक आरामदायक बना दिया है। सुरक्षित और सुविधाजनक सफर के कारण यात्रियों का रुझान तेजी से ई-बसों की ओर बढ़ रहा है।

eCityBusUP ऐप का परीक्षण चल रहा है, यात्री परीक्षण उपयोगकर्ता के रूप में इसे डाउनलोड करके अपने अनुभव के अनुसार सुझाव साझा कर सकते है। जिससे इस ऐप को और बेहतर बना कर जनता की सेवा में प्रस्तुत किया जा सके- परशुराम पांडेय,प्रबंध निदेशक वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड

Exit mobile version