Site icon NewsLab24

लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने होटल ताज मे आयोजित करवाया इफ्तार

लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने होटल ताज मे आयोजित करवाया इफ्तार

लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से होटल ताज, लखनऊ में रोज़ा इफ्तार का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में उलेमा, दानेश्वर, इमाम साहिबान, सज्जादा नसीन, यश भारती सम्मान प्राप्त, सामाजिक कारकून, खातून और शायर भी शामिल थे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रोज़ेदारो का स्वागत किया और धर्म गुरूओं से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा।

अखिलेश यादव की इफ्तार पार्टी में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राजेन्द्र चौधरी, अहमद हसन समेत कई नेताओं ने शिरकत की।

इसके साथ ही रोज़ा इफ्तार में शिरकत करने वालो में प्रमुख रूप से हज़रत मौलाना सईदुर्रहमान आज़मी, प्रिन्सपल नदवा कालेज, फखरूद्दीन अशरफ, सज्जादा नशीन ख्वाजा मखदूम साहब नायब सदर आंल इण्डिया पर्सनल बोर्ड, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, इमाम ईदगाह लखनऊ, मौलाना फजलुरर्रहमान बाइजी, शाही इमाम मस्जिद टीले वाली लखनऊ, मौलाना सईद साहब इमाम ईदगाह उजिरयांव गोमतीनगर लखनऊ, मौलाना सय्यद सैफ अब्बास, अध्यक्ष शिया चांद कमेटी, मौलाना यासूब अब्बास साहब प्रवक्ता शिया पर्सनल लां बोर्ड शामिल हुए।

इसके साथ ही राशिद अली मिनाई दरगाह शाहमीना शाह लखनऊ, एडवोकेट जफरयाब जिलानी पूर्व अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश, मौलाना शाहिद साहब नदवी, मौलाना फरमान नदवी शाही इमाम मस्जिद नदवा कालेज लखनऊ, मौलाना इकबाल कादरी सदर उलमा काउंसिल, हाफिज सगीर साहब सदर मुस्लिम मसाइल बोर्ड उ0प्र0, डा0 नैय्यर जलालपुरी हेड आंफ डिपार्टमेन्ट लखनऊ विश्वविद्यालय (यश भारती से सम्मानित) बासिक बारसी, जनाब शारिब रूदौलवी साहब, (यश भारती से सम्मानित) अब्दुल कादिर खां, प्रिंसीपल मोहम्मद हसन डिग्री कालेज, एडवोकेट आज़म खान जौनपुर समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version