Site icon NewsLab24

पश्चिम बंगाल में खूनी हिंसा, फायरिंग और बमबाजी में 1 की मौत, 4 जख्मी

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले और उसके बाद हिंसा का दौर लगातार जारी है. उत्तर 24 परगना में गुरुवार को भाटपाड़ा में नए थाना के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले ही भाजपा व तृणमूल समर्थकों के बीच जमकर फायरिंग और बमबाजी हुई। जिसमे एक नाबालिग की मौत हो गई है, जबकि चार लोग जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के मुताबिक, बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाटपार थाना क्षेत्र के कांकिनारा बाजार में उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं और बम फेंके. इस झड़प में नाबालिग की मौत और कुछ घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि हिंसा में मारे गए नाबालिग का नाम राम बाबू शॉ है और उसकी उम्र 17 साल है। हिंसा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को भगाया।

इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात कर दिया गया है. हिंसा के इस मामले में तृणमूल और भाजपा ने एक-दूसरे पर इलाके में अशांति व हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है।

Exit mobile version