आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। प्रिंसिपल से 24 घण्टे में 24 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में लंका पुलिस की भूमिका पर उंगली उठाई गई है।पुलिस पर आरोप लगे हैं कि दरोगा पुत्र होने पर आरोपी को बचा रही।
लंका थाना अंतर्गत जानकी नगर कॉलोनी निवासी प्रिंसिपल डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह के पुत्र राघवेंद्र सिंह ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मेरे पिता से 24 लाख की रंगदारी मांगने वाला आरोपी एक दरोगा का पुत्र है। जांच में पता चलने पर दरोगा पुत्र को लंका पुलिस बचा रही है साथ ही मामले में लीपापोती कर भी कर रही है। लंका पुलिस से भरोसा उठ गया है। इसलिए पीएमओ, सीएम सहित डीजीपी से ट्वीट कर इंसाफ की गुहार लगाई है।
ये था मामला
प्रिंसिपल डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह को 10 मई की शाम तीन बार कॉल कर 24 लाख रुपये रंगदारी देने को कहा गया था। रंगदारी न देने पर डॉ. सिंह और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या करने की धमकी दी गई थी।