इलाहाबाद से लखनऊ-पटना के लिए फ्लाइट शुरू होने के बाद शनिवार से नागपुर-इंदौर के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। शनिवार को दोनों ही शहरों के लिए जेट एयरवेज की फ्लाइट उड़ी। इसके साथ ही इलाहाबाद का दिल्ली समेत अब पांच शहरों से सीधा हवाई संपर्क हो गया है।
इंदौर और नागपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट चलेगी।
नागपुर से इलाहाबाद, इलाहाबाद से इंदौर, इंदौर से इलाहाबाद और इलाहाबाद से नागपुर के लिए शनिवार को फ्लाइटों ने उड़ान भरी।
लखनऊ और पटना के पहले सफर की तरह इंदौर और नागपुर जाने एवं आने वाली फ्लाइट का भी शनिवार को अपने निर्धारित समय से पहले ही आगमन और प्रस्थान रहा। इसे लेकर यात्री भी खासे उत्साहित रहे।