Site icon NewsLab24

गजब उत्साह: अब तक 3 करोड़ युवाओं ने लगवाया टीका

देश में तीन जनवरी से 15-18 साल के उम्र समूह के लिए टीकाकरण की शुरुआत के बाद किशोरों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। महज 10 दिनों में देश के अंदर 3 करोड़ से ज्यादा किशोरों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘युवा भारत ने दिखाई जिम्मेदारी और उत्साह की भावना। पंद्रह से 18 साल के 3 करोड़ से ज्यादा युवाओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। मैं अपने सभी युवा दोस्तों से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं।’देश में इसी साल 3 जनवरी से ही युवाओं का टीकाकरण शुरू हुआ है। इसके लिए एक जनवरी से पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की गई थी। फिलहाल 15 से 18 साल के किशोरों को ही कोरोना वैक्सीन लगवाने की मंजूरी मिली है। देश में युवाओं को भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सीन ही दी जा रही है।

Exit mobile version