Site icon NewsLab24

BJP सांसद का ऐलान- औरंगजेब के हत्यारे आतंकियों को मारो, देंगे 21 लाख का इनाम

नई दिल्ली: भाजपा के एक सांसद और एक विधायक ने कहा कि सेना के जवान औरंगजेब की गोली मारकर हत्या करने वाले आतंकियों को मारने वाले व्यक्ति को 21 लाख रुपये का इनाम देंगे.

आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पिछले हफ्ते ईद की छुट्टी मनाने घर जा रहे औरंगजेब को अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी.उनका शव पुलवामा के गुस्सू गांव से बरामद हुआ था.

इस मामले में पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने अपनी और दिल्ली के राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर एस सिरसा के संदेश की स्क्रीनशॉट को ट्वीट किया है. उस संदेश में कहा गया है कि वे दोनों जवान की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकियों को मारने वाले को यह इनामी राशि देंगे. (फाइल फोटो)

Exit mobile version