इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास को निशाना बना कर चार रॉकेट दागे गये हैं. गुरुवार को इराक के दो सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि बगदाद के बेहद ही सुरक्षित क्षेत्र में अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर कम से कम चार रॉकेट (Rocket Attack) दागे गए.
अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 3 रॉकेट दूतावास के आसपास गिरे हैं, जबकि एक अन्य रॉकेट नजदीकी आवासीय परिसर में स्थित एक स्कूल पर गिरा. इराकी सेना ने एक बयान में कहा कि बगदाद में अमेरिकी दूतावास के खिलाफ रॉकेट हमले में एक बच्चा और एक महिला घायल हो गई.(प्रतीकात्मक तस्वीर)