Site icon NewsLab24

बालगृह: बच्चों से साफ कराया शौचालय, वीडियो सामने आने से मचा हड़कंप

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी: रामनगर स्थित राजकीय बालगृह बालक जहां गुमशुदा बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए रखा जाता है, वही  का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है जिसमें  वहां रहने वाले बच्चों से  शौचालय साफ कराया जा रहा है, झाड़ू लगवाने के साथ-साथ, मासूम बच्चों से  रोटियां बनवाई जा रही है। विभागीय स्तर से हर काम के लिए स्टॉफ़ रहने के बावजूद यहां रहने वाले इन बच्चों से यह काम करवाया जा रहा है।

दरअसल इस बालगृह में रहने वाले वह बच्चे होते हैं जो घर से किसी प्रकार मिसिंग होकर भटकते हुए पाए जाते हैं उन्हें सीडब्ल्यूसी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के माध्यम से यहां पर उनके बेहतर भविष्य के लिए रखा जाता है।

लेकिन इन बच्चों ने काम क्या लिया जा रहा है आप जानकर सन्न रह जायेंगे, किसी बच्चे से शौचालय साफ कराया जा रहा है तो कोई बच्चा ग्राउंड में झाड़ू लगा रहा है, यही नही आटा गुदने से लेकर, आग पर रोटी भी बनवाई जा रही है, जो बेहद खतरनाक है, बर्तन और कपड़े धोने का काम भी इन्ही से करवाये जा रहे है।

जेजे एक्ट के मुताबिक़ चलता है बालगृह

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस बाल गृह में कुल करीब 72 बच्चे हैं जिसमें से करीब 26 थोड़े मंदबुद्धि के बच्चे भी शामिल हैं। यहां रहने वाले बालको की उम्र दस से 18 साल तक कि होती है। ये बालक गृह जुबेनाइल जस्टिस एक्ट (जेजे एक्ट) के मुताबिक़ चलता है

यहाँ बच्चे वही कार्य करते है जो उनके दिनचर्या मे सम्मिलित होता है। इसके अलावा बच्चों से अन्य कार्यो में मदद नहीं ली जाती है। कभी कभार बच्चे ग्राउंड से खेल-खेल में पत्ता हटा देते हैं। साफ सफाई और खाना बनाने के लिए कर्मचारी नियुक्त है। सारे काम वही करते है- अशोक कुमार,प्रभारी अधीक्षक,राजकीय बालगृह बालक रामनगर  

आपके माध्यम से यह वीडियो संज्ञान में आया है एक कमेटी का गठन करके पूरे प्रकरण की जांच करवाई जाएगी अगर यह सभी बातें सच निकलती है तो उस पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी- गौरंग राठी(सीडीओ), प्रभारी जिलाधिकारी

Exit mobile version