Site icon NewsLab24

बनारसी चुटकी : बनारस नगर निगम की मध्यस्ता में हो रहा भाजपा और बसपा का गठबंधन 

वाराणसी: यूपी में महागठबंधन को दरकिनार कराते हुए बसपा और सपा ने गठबंधन किया । दावा है कि ये गठबंधन यूपी में बीजेपी को अच्छी खासी चुनौती भी दे सकती है । लेकिन जहाँ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एक बुनियादी तस्वीर देखने को मिल रही है जिसमें बसपा तो है लेकिन सपा का स्थान भाजपा ने लिया है ।

चौकाने वाली ये तस्वीर कही और से नही बल्कि वाराणसी के नगर निगम से है जहाँ हाथी पर साइकिल नही बल्कि कमल सवार है ।

मामला कुछ यूँ है कि वाराणसी नगर निगम की बिल्डिंग के मुख्य दीवाल पर हाथी के साथ-साथ कमल के फूल भी पत्थरों पर उकेर के बनाये गये हैं । तस्वीरों में आप खुद देख सकते हैं कि बिल्डिंग में नीचे की तरफ एक लाइन में हाथी तो दूसरे लाइन में कमल के फूल बने हूए हैं । हालांकी नगर निगम की ये बिल्डिंग आज की नही बल्कि दशकों पुरानी है पर चुनावी माहौल में ये चर्चा का विषय बनी हुई है ।

अब नगर निगम की इस बिल्डिंग पर बना दो सियासी पार्टियो का चुनाव चिन्ह चुनाव आचार संहिता के उलंघन में आता है या नही ये जांच का विषय है लेकिन पूरे प्रदेश में बनारस एक मात्र ऐसा जगह है जो दो विरोधी सियासी पार्टियों का गठबंधन करा रही है ।

Exit mobile version