आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: बीएचयू में सोमवार की रात जूनियर डाक्टरों और तीमारदारों के बीच हुए विवाद को लेकर ऐसा हिंसक बवाल मचा कि मंगलवार को दिन भर परिसर सुलगता रहा।
परिसर मे शांति व्यवस्था के लिए बीएचयू प्रशासन ने पांच हॉस्टलों को खाली कराने के आदेश के साथ साथ 28 सितम्बर तक सभी संकायों में पठन-पाठन स्थगित करने की घोषणा की है।
बीएचयू प्रशासन ने बिड़ला, धनवंतरि, लालबहादुर शास्त्री, रुइया एनेक्सी एवं रुइया मेडिकल ब्लाक के छात्रों को 24 घंटे में हॉस्टल खाली करने को कहा है। 24 घंटे के बाद पुलिस प्रशासन हास्टल खाली कराएगा।
हालांकि छात्र हॉस्टल खाली कराए जाने के विरोध में फिर सड़क पर उतर धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे छात्र चीफ प्राक्टर रायना सिंह को हटाने व मौके पर कुलपति को बुलाने की मांग कर रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि बीएचयू प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिये छात्रों पर तुगलकी फरमान लागू कर हास्टल को खाली कराना चाहता है, हम लोग हास्टल खाली नहीं करेंगे।