आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: बीएचयू जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा में एक बार फिर गड़बड़ी होने का मामला उजागर हुआ है। जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा की ऑनलाइन जारी की गई 36 हजार से अधिक आवेदकों की सूची से भारी गफलत पैदा हो गई है। सूची में कई अभ्यर्थियों के नाम की पुनरावृत्ति हुई है। यह परीक्षा 22 सितंबर को होने वाली हैं।
सूत्रों के मुताबिक कई आवेदकों का नाम ऑनलाइन परीक्षा CBT की सूची में 2-3 बार होने की बात सामने आई है। गड़बड़ी उजागर होते ही बीएचयू के अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई और भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी फिर विवादों में आ गए हैं।
देंखे गड़बड़ी-
Sl. No. Form Number Name of the candidate Father Name
26467 4384088624 RUPA KUMARI RAM LAKHAN
26468 4384089299 RUPA KUMARI RAM LAKHAN
26469 4384079341 RUPA KUMARI RAM LAKHAN
36680 4384087161 VIVEK KUMAR SINGH VIRENDRA KUMAR SINGH
36681 4384-14495 VIVEK KUMAR SINGH VIRENDRA KUMAR SINGH
36682 4384071030 VIVEK KUMAR SINGH VIRENDRA KUMAR SINGH
लिंक पर क्लिक कर विस्तृत में देंखे गड़बड़ वाले कई नाम–
http://www.bhu.ac.in/rac/racuploads/3/20190916150217/4384%20(Junior%20Clerk).pdf
अब भर्ती से जुड़े अधिकारियों व सॉफ्टवेयर पर सवाल उठ रहे हैं। संशय जताया जा रहा है कि कुछ आवेदकों को फायदा पहुंचाने की नीयत से कर्मचारियों ने कंप्यूटर में ऐसे नाम कई बार फीड कर दिए। सॉफ्टवेयर भी यह गड़बड़ी नहीं पकड़ सका।
अब मामले की विस्तृत जांच होने पर पता चलेगा कि ऐसे कितने और आवेदकों के नाम कंप्यूटर में कई बार फीड किए गए। फिलहाल बीएचयू के अधिकारी मामलें पर चुप्पी साधे हुए हैं। कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं।