Site icon NewsLab24

BHU का मान बढ़ाया इस प्रोफेसर ने, जापान में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी। पालि एवं बौद्ध अध्ययन विभाग, बीएचयू के प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह का टोक्यो, जापान के भारतीय दूतावास में स्थित विवेकानंद भारतीय सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक पद के लिए चयन किया गया है. यह बीएचयू समेत समूचे बनारस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

प्रो. सिद्धार्थ सिंह का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा एवं उनका पद प्रथम सचिव एवं भारतीय राजनयिक का होगा. प्रो.सिंह जापानी भाषा जानते हैं और इसके पहले भी ओसाका, जापान में वर्ष 2003-04 के दौरान जापान फाउंडेशन फेलो के तौर पर कार्य कर चुके हैं.

वे अमेरिका की फुलब्राइट फेलोशिप 2011-12, वादरायण व्यास राष्ट्रपति सम्मान, 2006 जैसे अन्य सम्मानों से भी सम्मानित हो चुके हैं. प्रो. सिंह हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी तथा स्वीडन के उप्पसाला विश्वविद्यालय एवं कार्लस्टैड विश्वविद्यालय में भारतीय अध्ययन के विजिटिंग प्रोफेसर रहने के अतिरिक्त अमेरिका, जापान, चीन, स्वीडन, इस्टोनिया, थाईलैंड, श्री लंका, म्यांमार तथा विएतनाम इत्यादि देशों में भाषण एवं शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं.

प्रो. सिंह आगामी तीन अगस्त को दिल्ली से टोक्यो के लिए प्रस्थान करेंगे.

Exit mobile version