आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में जूनियर डॉक्टर आज से दो दिन हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से दूर दराज से आए मरीजों को इलाज और जांच के लिए न केवल परेशान होना पड़ा बल्कि कईयों को तो बिना इलाज के ही लौटना पड़ा। सातवें वेतन आयोग की मांग को लेकर ही जूनियर डॉक्टरों ने यह फैसला लिया हैं।
हड़ताल की वजह से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों, झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश आदि जगहों से आए मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। मरीज अपने परिजनों के साथ अस्पताल परिसर में इधर-उधर बैठे रहे। उधर, वार्डों में भर्ती मरीजों की भी देखभाल ना होने पर उनके तीमारदार परेशान रहे।
हालांकि इस दौरान आईएमएस के असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर और सीनियर रेजीडेंटों ने मरीज देखा लेकिन दबाव अधिक रहा। उधर जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से आपरेशन से लेकर जांच भी प्रभावित रहा।