BHU: प्रवासी भारतीय और छात्र-छात्राओं का होगा बड़ा प्रोग्राम, जानें क्या है खास  

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी:  यूथ प्रवासी भारतीय दिवस 2019 के अन्तर्गत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा 21 जनवरी 2019 को आयोजित हो रहे युवा प्रवासी भारतीय दिवस के प्रतिभागियों एवं बीएचयू के चयनित छात्र-छात्राओं के साथ स्वतन्त्रता भवन में इण्टरेक्शन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा ।

इस कार्यक्रम में प्रतिभागी अतिथि मंत्रीगण, प्रवासी भारतीय, भारत सरकार उप्र सरकार, जिला प्रशासन तथा बीएचयू के अधिकारी गण को मिलाकर लगभग 1300 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

इस महत्वपूर्ण आयोजन को लेकर आज मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स नई दिल्ली के अधिकारियों सहित बीएचयू के अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र के चेयरमैन प्रो एचबी श्रीवास्तव सहायक कुलसचिव डॉ एलबी पटेल तथा भारत कला भवन के निदेशक प्रो एके सिंह एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वतन्त्रता भवन का भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा की।

युवा प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों को लेकर बीएचयू को अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र पूरी तरह सक्रिय है। इसके अन्तर्गत 21 जनवरी  को अपराह्न 3.30 बजे से सायं 7 बजे तक  युवा प्रवासी भारतीय एवं बीएचयू के छात्र-छात्राएं डिजिटल इण्डिया, खेल का जीवन में महत्व तथा मानवीय मूल्य जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर वैचारिक आदान-प्रदान करेंगे।

इसी दिन सायं संगीत एवं मंच कला संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। प्रतिभागियों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक जगह-जगह तैनात रहेंगे। विश्वविद्यालय परिसर में महत्वपूर्ण स्थानों पर होर्डिंग्स लगाने के साथ-साथ लोगों को मार्गदर्शन करने वाले साईन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। परिसर में सुरक्षा एवं सफाई के व्यापक इन्तजाम किये जा रहे हैं।

इसके अन्तर्गत भारत कला भवन के साथ-साथ स्वतन्त्रता भवन में आकर्षक पेन्टिंग प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें महत्वपूर्ण बिन्दुओं  को इंगित करती हुई लगभग 100 पेंटिंग होगी। इस अवसर पर राष्ट्रपति महात्मा गाँधी से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *