बीएचयू: मुख्य द्वार बंद कर रात से धरने पर बैठे है छात्र, आज विश्वविद्यालय बंद का आह्वान

वाराणसी: बीएचयू में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से क्लास चलाए जाने की मांग को लेकर चल रहा छात्रों का आंदोलन अब बड़े रूप में आ गया है। छात्रों ने आज विश्वविद्यालय बंद करने का आह्वान किया है। उन्होंने अपील की है कि आज सभी विभागों में ऑफलाइन क्लासेज का बहिष्कार करें और हमारा समर्थन दें।

बुधवार शाम से शुरू छात्रों का धरना अभी भी जारी है। बीएचयू  का मुख्य द्वार बंद है। पूरी रात प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाधिकारी और पुलिस बल भी गेट पर ही डटे रहे और छात्रों को समझाने का प्रयास करते रहे। मगर छात्रों ने अपनी मांग के आगे किसी की भी नहीं सुनी।